लोहरदगा जिले भर में धूमधाम और परंपरागत उल्लास के साथ करमा पर्व का समापन गुरुवार शाम 5 बजे करम डाली विसर्जन के साथ किया गया। करम डाली की पूजा अर्चना के बाद गाजे-बाजे और पारंपरिक नृत्य-गीतों के बीच विभिन्न जलाशयों में विसर्जन संपन्न हुआ। सुबह उपवास पर रही महिलाओं और युवतियों ने करम डाल की विधिवत पूजा-अर्चना की। इसके बाद गांव-गांव से लोग ढोल, मांदर और नगाड़े क