सराय रहमान में गली में गंदगी से स्थानीय लोग परेशान है। स्थानीय लोगों का कहना है की गंदगी से बच्चे बीमार पड़ रहे हैं और स्कूल तक नहीं जा पाते हैं। नाली का पानी गली में भर जाता है जिसकी फिसलन से अब तक दो लोगों के फैक्चर भी हो चुका है। स्थानीय लोगों ने बताया कि वह पार्षद के पास जाते हैं तो पार्षद सुनवाई नहीं करते और टहला देते हैं।