आपदा के नौ महीने बीत जाने के बाद अब सैंज के सतेश एक और दो के ग्रामीणों ने सुरक्षित जगह की और पलायन शुरू कर दिया है। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रसाशन उनकी नही सुन रहा है। आपदा के इतने समय बाद भी नदी पार करने के लिए फुट ब्रिज भी नही लगाया गया है। और ना ही नदी की ड्रेजिंग की जा रही है। ग्रामीण अब मजबूरन घर जमीन छोड़ सुरक्षित स्थान पर जा रहे हैं।