मनाली-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग को बड़े वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल करने में सीमा सड़क संगठन ने पूरी ताकत झोंक दी है। बीआरओ दीपक प्रोजेक्ट के मुख्य अभियंता राजीव कुमार स्वयं मौके पर डटे हुए हैं और कार्य की निगरानी कर रहे हैं।मुख्य अभियंता ने जानकारी दी कि समाहण सड़क को आज जोड़ दिया गया है। उन्होंने दावा किया कि अगले दो दिनों के भीतर मनाली-लेह हाईवे बहाल होगा।