शुक्रवार को रात 11 बजे ज्वालानगर स्थित इमामबाड़ा कासिम हैदर ज़ैदी से 15 मोहरम पर अलम का जुलूस निकाला गया जो की श्री राम चौक, सीआरपीएफ रोड होते हुए इमामबाड़ा गुलज़ार ए रफत पहुँचा। अलम के जुलूस के दौरान अजादारों ने छुरियों का मातम कर शहीदाने कर्बला को खिराज ए अकीदत पेश की। जुलूस में मौलाना जमा बाक़री ने तकरीर की।