चूरू जिले के रतनगढ़ में गुरुवार शाम पुरानी रंजिश के बाद विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। इस मारपीट में घायल दो व्यक्तियों को चूरू के राजकीय भरतिया जिला अस्पताल लाया गया, जिनका आपातकालीन वार्ड में इलाज जारी है। प्रारम्भिक जानकारी के मुताबिक 66 वर्षीय बुजुर्ग निरंजन रूंथला दुकानदार शमसुद्दीन मणियार को पुरानी बात का उलाहना देने गए थे।