खरहना मनरेगा भवन परिसर में राजस्व महा अभियान के तहत सोमवार के दिन करीब दो बजे विशेष शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें पंचायत के ककरिया,डेहरिया, खरहना,दरियापुर,चचरिया,खरवनिया,सहित विभिन्न मौजा से पहुंचे सैकड़ों जमीन रैयतो ने जमीन संबंधी विवादों के निपटारे को लेकर आवेदन जमा किया।