उद्यान अधिकारी मनोज पुंडीर ने शुक्रवार को दोपहर 1बजे बजे जानकारी देते हुए बताया कि उद्यान विभाग के द्वारा ग्राम पंचायत चौण्डी, खन्नी,तमुण्डी,सिमखोली, त्रिशूला नैल ऐंथा में नींबू प्रजाति और आम के 600 पौधों का वितरण किया गया। उन्होंने कहा काश्तकारों का उत्तम प्रजाति के फलदार पौध दी गई है। पौधारोपण के बाद सभी से पौधों की सही से देखभाल करने की अपील की गई।