पूर्वी चंपारण:- भारत नेपाल सीमा पर तैनात 71वीं बटालियन के कमांडेंट प्रफुल्ल कुमार के निर्देशानुसार विश्वजीत तिवारी उप कमांडेंट द्वारा पंचपोखरीया टोला गांव में क्षेत्र के ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधियों के साथ किए एक समन्वय बैठक। सीमावर्ती क्षेत्र में होने वाले समस्याओं को लेकर की गई चर्चा।