बेतिया विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को आगे बढ़ाते हुए माननीय विधायक सह मंत्री रेणु देवी और सांसद डॉक्टर संजय जायसवाल ने आज 1सितंबर सोमवार करीब दो बजे दो सड़कों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस दौरान मझौलिया प्रखंड के बाबू टोला माधोपुर से शिवनगर तक जाने वाली सड़क और TO3 धाखड़ टोली एम रोड से शिवपूजन साह तक सड़क का शिलान्यास विधिवत रूप से संपन्न हुआ।