कैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव मुकंदपुर खेड़ी निवासी अफसर को गत 19 जुलाई की रात्रि में घर में घुसकर गोली मारी गई थी, जिस कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। गुरुवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे पुलिस ने बताया कि उक्त घटना में वांछित चल रहे वादिल निवासी गांव मुकंदपुर खेड़ी को गिरफ्तार किया गया है, जिसके विरूद्ध अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।