खिलचीपुर विधायक हजारीलाल दांगी सोमवार को शाम 4:00 बजे इंदौर मेड़त वाल धर्मशाला में रॉयल केमिकल के संचालक राजेश गुप्ता की माता के उठवाने में पहुंचे ।उन्होंने कहा कि जानकर खुशी हुई ,गर्व हुआ की माता जी जाते-जाते समाज को रोशन कर गई उन्होंने नेत्रदान करने पर परिजनों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।