आमला तहसील के छावल गांव में प्रसिद्ध माँ रेणुका मंदिर में 22 सितंबर कों 11 बजे करीब नवरात्रि के पावन पर्व पर भक्तो की भीड़ उमड़ती है। जहाँ भक्तो कों मान्यता है कि माता हर तीन अलग अलग रूपों में दर्शन देती है. मंदिर में 60 सालो से अखण्ड ज्योति प्रज्जवलित है.इस मंदिर पर अलग अलग जिले से भक्त माता रानी के दर्शन करने आते है। माँ रेणुका माता के भक्त दर्शन करते है।