बूंदी नगरपरिषद की सब्जीमंडी सहित अन्य दुकानों का किराया वसूलकर सरकारी राशि का गबन करना सामने आया है। नगरपरिषद के सहायककर्मचारी नासिर हुसैन ने ने शहर की सब्जीमंडी की दुकानों का किराया एकत्रित कर लिया। लेकिन, फरवरी माह से उसे कार्यालय में जमा ही नहीं कराया। उसने किराएदारों को नगरपरिषद की सरकारी रसीद भी दे दी, जिसमें किराया जमा होना बताया।