चोरी की बाइक के साथ मंगलवार को अगिया मोड और तीला टांड़ से दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी विनय कुमार ने इस बाबत बताया कि 10 अगस्त 2025 को बाइक चोरी के मामले में पोड़ैयाहाट थाना में कांड संख्या 104 / 25 दर्ज किया गया था। इसी कांड के तहत मन्नू ठाकुर को अगिया मोड़ से और रामविलास राय को तीला टांड़ से गिरफ्तार किया गया है।