डीएसपी करसोग गौरवजीत सिंह ने रविवार सुबह 11 बजे बताया कि करस़ोग व पांगना पुलिस ने बिठरी के पास गश्त के दौरान कार HP23-8087 से चालक सीट कवर में 2.09 ग्राम चरस बरामद की। चालक ने नाम और ड्राइविंग लाइसेंस बताने में आनाकानी की तथा मौके पर पुलिस से बहस व धमकाने लगा। मामले में NDPS Act, धारा 221 BNS व 181 MV Act के तहत थाना करसोग में एफआईआर दर्ज हुई।