पूर्वी चंपारण मोतिहारी जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों शराब के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए A.L.T.F टीम ने 4500 लीटर (अर्द्धनिर्मित) शराब को विनिष्ट करते हुए 06 भट्ठी को ध्वस्त किया गया हैं। वहीं देशी शराब 280 लीटर बरामद किया गया हैं। जानकारी पुलिस के द्वारा गुरुवार रात करीब 09:45 बजे दिया गया।