मिर्जापुर देकुली स्थित पार्टी कार्यालय से छात्र–युवा कार्यकर्ताओं ने जनसंपर्क यात्रा के तहत 17 पंचायतों में मोटरसाइकिल रैली निकाली। रैली के दौरान “बदलो सरकार, बचाओ बिहार”, “एनडीए गठबंधन हराओ – इंडिया गठबंधन जिताओ” और “सीपीआई (एम) जिंदाबाद” जैसे नारों से पूरा इलाका गूंज उठा। राज्य सचिव मंडल सदस्य श्याम भारती ने झंडा दिखाकर रैली को रवाना किया।