थोरंग गांव के ग्रामीण लगातार खराब मौसम और नाले में आने वाली बाढ़ से परेशान हैं। ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के दौरान नाले में पानी का बहाव तेज हो जाता है, जिससे अक्सर बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो जाती है। यहां बनी कन्वर्ट भी बार-बार ब्लॉक हो जाती है, जिसके चलते सड़क मार्ग बाधित हो जाता है और लोगों को आवाजाही में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।