हिंडोली पंचायत समिति हिंडोली में नियमो को ताक में रखकर अपनी चहेती फर्म को 75 लाख रुपए का 15 पंचायत में ठोस कचरा प्रबंधन के तहत कचरा पात्र लगाने का कार्य देने में अनियमिताएं बरतने का मामला सामने आया है। जिसमें सबसे आश्चर्यजन जनक बात यह सामने आई है कि कार्य स्वीकृत के तीन दिन की अवधि में ही संबंधित फर्म के खाते में 37 लाख 50 हजार रुपए का भुगतान भी कर दिया