युवा वाल्मीकि अंबेडकर संघ के तत्वाधान में भगवान वाल्मीकि ब्रम्हालय वार्ड न. 8 से भगवान वाल्मीकि प्रकट दिवस के उपलक्ष में मंगलवार को दोपहर 3:00 बजे भगवान वाल्मीकि जी की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें सबसे आगे महिलाओं ने आसमानी झंडे उठाये हुए।भगवान वाल्मीकि जी कि फूलों से सजाई पालकी के आगे चल रही थी शोभायात्रा में भगवान वाल्मीकि जी का भव्य दरबार पालकी सजाई।