मोतिहारी महिला थाना कांड संख्या 26/24 पॉस्को एक्ट एवं आईटी एक्ट के प्राथमिकी नामजद अभियुक्त रोजी प्रवीण,पिता-निजामुद्दीन अंसारी, साकिन-सेमरा टोला परशुरामपूर,थाना-तुरकौलिया, जिला- पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी के घर पर विधिवत इश्तिहार तामिला किया गया। जानकारी पुलिस के द्वारा बुधवार शाम करीब 07:10 बजे दिया गया।