अतिरिक्त उपायुक्त गुरसिमर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला मुख्यालय मंडी में 14 सितम्बर, रविवार को संघ लोक सेवा आयोग की एनडीए और एनए (द्वितीय) तथा सीडीएस (द्वितीय), 2025 परीक्षा सात परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की जाएगी। इनमें सीडीएस (द्वितीय) की परीक्षा वल्लभ महाविद्यालय मंडी उप केंद्र-1 तथा उप केंद्र-2 में होगी।