सीकर के पलसाना स्थित सरस डेयरी में एमडी कमलेश कुमार मीणा के तबादले के बाद अध्यक्ष और कर्मचारी की ओर से करवाए गए शुद्धिकरण व भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर लोग सोमवार को धरने पर बैठ गए। इस दौरान विधायक वीरेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंचे और मामले में कार्रवाई की मांग की है। मामलों में कार्रवाई नहीं करने पर विधानसभा में मामला उठाने की बात कही है।