शुक्रवार को गांव बड़ी की राजस्व भूमि पर औद्योगिक क्षेत्र के सामने जीटी रोड़ पर 2.5 एकड़ में 09 डीपीसी 01 शैड तथा 02 चारदिवारी को ध्वस्त किया गया। डीटीपी अजमेर सिंह ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि अवैध कॉलोनियों में प्लॉट न खरीदें। ऐसी कॉलोनियों में सरकार द्वारा कोई भी मूलभूत सुविधा जैसे सडक, पानी, सीवरेज या बिजली प्रदान नहीं की जाती। इससे आपकी मेहनत की कमाई