कटनी के इमलिया दीवार रोड पर स्थित केसर प्लांट में लापरवाही पूर्वक कार्य करने के चलते मालवे में दब कर महिला की मौत हो गई है आपको बता दें महिला दो से तीन घंटे तक मालवे में दबा रहा महिला के शव को कटनी जिला अस्पताल भेजा गया है,जहां पीएम कराया जाएगा और माधव नगर पुलिस मामले की जांच करेगी।