बेतिया। नगर के पक्की फुलवारी मोहल्ला में जल निकासी बाधित होने की शिकायत पर आज 31अगस्त रविवार करीब दो बजे महापौर गरिमा देवी सिकारिया खुद मौके पर पहुंचीं। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि कुछ निजी प्लॉटों से होकर एनएच-727 तक गुजरने वाले दशकों पुराने कच्चे नाले का पक्कीकरण कार्य जारी है। इसी कारण अस्थाई तौर पर पानी की निकासी रोकी गई है, जिससे मोहल्ले के लोगों