करगहर बाजार में सासाराम- चौसा पथ पर एक दुकान से चोरों ने चोरी की घटना का अंजाम दिया है। चोरों ने दुकान में रखे गए काजू, किशमिश, अखरोट एवं अन्य खाने वाले चीजों की चोरी की है तथा दुकान में रखे गए लगभग ₹5000 नगद की भी चोरी कर ली गई है। इसकी सूचना पिडित दुकानदार के द्वारा थाने को दी गई है पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।