उदयपुर। झीलों की नगरी आज गणपति बाप्पा के जयकारों से गूंज उठी। शहर के प्रमुख धार्मिक स्थल बोहरा गणेश जी मुख्य मंदिर में गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने दर्शन लाभ लिए। मंदिर परिसर में पारंपरिक भव्य गणेश मेला भी आयोजित किया गया, जिसमें शहरवासियों के साथ-साथ दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं ने भी भाग लिया।