खाद लेना पड़ा भारी अन्नदाता की पुलिस ने लात घूंसो से की पिटाई। रीवा के किसान समृद्धि केन्द्र जवा महूहाटोला में किसान खाद लेने गया हुआ था। जवा थाने के पुलिस कर्मी प्रधान आरक्षक अनुराग तिवारी और आरक्षक शिवेंद्र मिश्रा द्वारा गाली गलौच करते हुए लात घूंसे से किसान को मारा गया। साथ ही मुक़दमा दर्ज करने की धमकी देते हुए उसे गाड़ी में बैठाकर जवा थाने भी लाया गया,