शुक्रवार शाम 3 बजे के करीब नगर पंचायत करस़ोग उपाध्यक्ष बंसी लाल कौंडल ने कहा कि लंबे समय से जर्जर हालत में पड़े करसोग न्यारा बस स्टैंड को अब नया स्वरूप देने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बस स्टैंड चारों ओर से कीचड़ और टूट-फूट की वजह से न केवल यात्रियों बल्कि स्थानीय लोगों के लिए भी परेशानी का कारण बना हुआ था। इस अव्यवस्था को लेकर जनता में गहरा रोष था।