मंडी-मनाली नेशनल हाईवे पर झलोगी के पास रविवार शाम 6 बजे भूस्खलन हो गया। इससे यातायात प्रभावित हुआ। तीन दिन से मौसम साफ होने के बाद यह पहली बार यातायात बाधित हुआ।प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मलबा हटाने का काम शुरू किया। एक घंटे के भीतर यातायात बहाल कर दिया गया। थाना प्रभारी औट करण सिंह ने बताया कि फंसी हुई गाड़ियों को निकाला जा रहा है।