उपायुक्त मनीष कुमार के निर्देश पर आज 27 सितंबर 2025 को पाकुड़ जिले के सभी ग्रामों में “अपना पानी टैंक साफ करे” अभियान का आयोजन सुबह 10 बजे से प्रारंभ किया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को अपने तथा ग्राम स्तर पर निर्मित जलमीनारों के पानी टैंकों की नियमित सफाई के महत्व के प्रति जागरूक करना और स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करना है।