बगडबरा गांव की करिश्मा खातून पति सिराजुद्दीन अंसारी ने गुरुवार शाम 5 बजे थाने आकर देवर पर डेढ़ वर्षीय बच्चा उठाकर ले जाने और बदले में ₹10 लाख मांगने का आरोप लगाया है। वहीं पति ने भी चचेरे भाई दिलखुश अंसारी पर उनके बच्चे के बदले 10 लाख मांगने वर्ना जान मार देने की धमकी देने का आरोप लगाया है। इधर पुलिस मामले की छानबीन करके दोषी पर कार्रवाई की बात कह रही है।