मड़ियादो थाना क्षेत्र की इंदिरा कॉलोनी में एक सूने घर मे चोरी की वारदात सामने आई,यंहा उत्तम अहिरवार के सूने घर के अज्ञात चोर ने ताले तोड़कर घर के अंदर घुसा और अलमारी,बॉक्स आदि तलाशी के बाद जब नकदी और जेवर नही मिले तो घर ज अंदर रखी बाइकों में से एक स्प्लेंडर बाइक लेकर फ्ररार हो गया, पीड़ित परिवार ने चोरी की सूचना मडियादो थाना पुलिस को दी