आज शुक्रवार को 8:25 के आसपास संयुक्त किसान मंच के संयोजक हरिश चौहान ने कहा। सेब बागवानी को बढ़ाएं और बचाएं। सेब बागवानी को बचाना है तो मार्केटिंग रिफार्म्स लाना होगा। दुनिया की सबसे बड़ी उपभोक्ता मार्केट में भी हम सेब बागवानो को मंडियों में अपने सेब की असहनीय बेकद्री झेलनी पड़ती है। इसलिए हमें आने वाले समय में सेब बागवानी बचाने की हम सभी लोगों को जरूरत है।