देई क्षेत्र में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। डोडी पंचायत के उरासी गांव में मवेशी चराने गए चार बच्चे खाल में डूब गए। ग्रामीणों और सिविल डिफेंस टीम की मदद से तीन बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन 14 वर्षीय अमन कुमार किराड़ पुत्र अम्बा शंकर की डूबने से मौत हो गई।सूचना पर उपखंड अधिकारी प्रीति मीणा और तहसीलदार रामराय मीणा मौके पर पहुंचे।