पंजनहेड़ी में अपने साथियों के साथ दुकान में घुसकर फायरिंग करने वाला आरोपी मोहित आखिरकार साल भर बाद कनखल पुलिस के हत्थे चढ़ गया। उसे गुरुकुल अंडरपास से गिरफ्तार किया गया है, जबकि उसके अन्य साथी पहले ही सलाखों के पीछे जा चुके हैं। मुजफ्फरनगर का भोपा निवासी शातिर मोहित लगातार फरार चल रहा था। उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।