धर्मपुर नलवाड़ व देव मेले में विभिन्न महिला मंडलों स्वयं सहायता समूहों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का खुब मनोरंजन किया जा रहा है, वही मेले के दुसरे दिन भारी भीड़ उमड़ी और लोगों ने जमकर खरीददारी भी की! लोगों ने यहां आये देवी देवताओं का आशीर्वाद भी लिया,यहां दो दर्जन की ज्यादा देवी देवता आये हुए है जो मेले की रौनक को चार चांद लगा रहे है!