ग्राम सीतापुर में मारपीट में घायल हुए अधेड़ की अस्पताल में मौत होने पर मृतक के बेटे ने घटना की जानकारी दी है। रविवार शाम 06 मृतक के बेटे ने बताया कि मैं, मेरे भाई और मेरे पिता खेत पर काम कर रहे थे। वहीं पास में बलबान यादव की धान लग रही थी। तो वो बोले कि तुम्हारे खेत का पानी मेरे खेत में आरा से बंद करो तो मैंने कहा यह बारिश का पानी बंद नहीं होगा।