इंदरगढ़ नगर के सड़कों के किनारे खुले में डाली जा रही पॉलीथिन और कचरा मवेशियों के लिए बीमारी तथा मौत की वजह बन रही है। व्यापारी एक्सपायरी डेट की खानै की चीज पॉलीथिन में भरकर सड़कों के किनारे फेंक देते हैं।ऐसा ही एक मामला शीतला गंज मंदिर सरकार के पास देखने को मिला एक व्यापारी द्वारा एक्सपायरी डेट की चिप्स के पेकेट सड़क किनारे फेंक दिए थे खाने से एक गाय मौत