मध्यप्रदेश के रीवा में इन दिनों खाद की मारामारी चल रही है किसान खाद के लिए दर-दर भटकने को मजबूर हैं,खाद वितरण केन्द्र में भोर 4:00 से किसान लगे रहते हैं लाइन में इसके बावजूद भी नहीं मिल रही है खाद। इतना ही नहीं वल्कि किसान के घर की महिलाएं भी खाद वितरण केन्द्र में खाद के लिए लाइन में लगी रहती है।