आमला तहसील के रैदास वार्ड में 21 सितंबर को 2 बजे करीब एक पिकअप गाड़ी गड्डे में फंस गई थी। जिससे अफरा तफरी का माहौल हो गया था। करीब 3 घंटे तक पिकअप गाड़ी फंसी रही है। दूसरी गाड़ी बुलाकर फंसी हुई गाड़ी कों गड्डे से बाहर निकाला गया है।वार्ड के लोगों ने बताया की कई बार नगरपालिका अधिकारी कों पाईप लाइन बिछाने कों लेकर आवेदन देकर मरम्मत मांग की थी कोई निराकरण नहीं हुआ