जेठुली स्थित नकली सिगरेट के गोदाम में आईटीसी कंपनी के अधिकारियों ने छापेमारी किया है। यह कार्रवाई आईटीसी कंपनी द्वारा नियुक्त अधिकारियों की एक टीम ने नदी थाना पुलिस की मौजूदगी में किया है। छापामारी के दौरान टीम ने भारी मात्रा में गोल्ड फ्लैक सिगरेट के समान,लोगो,कलर,डिजाइन व रेपर बरामद किया है। इस टीम में शामिल अधिकारियों में सिद्धार्थ बनर्जी व अरिजीत बसु है।