सोलन के बद्दी में एसपी इलमा अफरोज ने लोगों से मिट्टी के दीए जलाकर दिवाली मनाने की अपील की। बुधवार दोपहर करीब 3:00 बजे एसपी कार्यालय में मिट्टी के दीए जलाकर दिवाली मनाई गई। इस दौरान एसपी बद्दी इलमा अफरोज ने कहा कि दिवाली के दिन मिट्टी के दिए जलाना परंपरा है। मिट्टी के दियों से घर में अच्छी खुशबू आती है और इन्हें बनाने वालों की दिवाली भी अच्छी होती है।