अमौली गांव में लंबे समय से चल रहे भूमि बंटवारे के विवाद का समाधान हो गया।अमौली निवासी दलगंजन सिंह समेत अन्य पक्षों ने सम्पूर्ण समाधान दिवस पर 19 बार प्रार्थनापत्र दिया था।उपजिलाधिकारी ने अमौली पंचायत भवन में गुरुवार दोपहर 3:00 बजे चौपाल का आयोजन किया।तीन लेखपालों की राजस्व टीम ने सभी पक्षों की बात सुनी और उपजिलाधिकारी ने आपसी सहमति से विवाद का समाधान किया।