मूर्ति विसर्जन के दौरान होने वाले हादसों को लेकर पचोर प्रशासन अलर्ट है।पचोर नपा विकास करोड़िया ने शनिवार को शाम 5:00 बजे बताया की मूर्ति विसर्जन के लिए नपा द्वारा बनाए गए विसर्जन कुंड का तहसीलदार एसडीओपी के साथ निरीक्षण किया। जहां निर्धारित स्थान पर ही गणेश प्रतिमा विसर्जन के निर्देश दिए सुरक्षा के मुख्य इंतजार भी रहे।