गुरुवार की सुबह एक शव पिठौरिया इलाके में खेत में बरामद हुआ.जिसके बाद गांव में सनसनी फ़ैल गई.घर के लोगों को भी इसकी जानकारी मिली फिर जब जा कर देखा तो तुम्बा उरांव का शव पड़ा था.इसके बाद तो घर वाले सन रह गए.आनन फानन में पुलिस को सुचना दी और पुलिस घटना स्थल पर पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया.साथ ही आरोपी पत्नी की तलाश में जुटी है.