सोमवार को समाजवादी पार्टी ने किसानों की समस्याओं को लेकर कलेक्ट्रेट में विरोध प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में जिले में खाद की भारी किल्लत पर चिंता व्यक्त की गई, जिससे किसान परेशान हैं। ज्ञापन में बताया गया कि हाल ही में हुई अत्यधिक बारिश से किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं, जिससे उनकी आजीविका पर गहरा संकट आ गया है।