यशवंत एक्सप्रेस चलती ट्रेन में 28 सितंबर को 1 बजे करीब एक यात्री को हार्ट अटैक आने से मौत हो गई है। नागपुर रेलवे कंट्रोल से जानकारी मिलने के बाद ट्रेन को आमला स्टेशन रोका गया और यात्री को जीआरपी पुलिस ने आमला रेलवे स्टेशन उतारा है। पुलिस ने बताया कि रेल यात्री ब्रजसिंह शहडोल निवासी ट्रेन में सतना से चेन्नई जा रहा था इसी दौरान रेल यात्री की मौत हो गई है।